Wednesday, February 19, 2025
Homeउत्तराखंडरैबार पहाड़ की खबर पर लगी मुहर आशा नौटियाल को मिला केदारनाथ...

रैबार पहाड़ की खबर पर लगी मुहर आशा नौटियाल को मिला केदारनाथ से टिकट ,आशा को मिला शांत रहने का इनाम – Sainyadham Express

रैबार पहाड़ की खबर पर लगी मुहर आशा नौटियाल को मिला केदारनाथ से टिकट ,आशा को मिला शांत रहने का इनाम

electronics

भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने आशा नौटियाल को दी बधाई
केदारनाथ तो जीत रहें लेकिन हमारा लक्ष्य ऐतिहासिक जीत का है
पार्टी में कोई बगावत नहीं सब प्रत्याशी के लिए करेंगे काम: महावीर सिंह पंवार

 

रैबार पहाड़ का आपके विश्वशनीय न्यूज़ पोर्टल ने दोनों पार्टियों के उम्मीदवार के नाम पहले ही बता दिया था पूरे समीकरण के साथ लोकसभा चुनाव में भी हमने पहले सटीक खबर दी थी और अब केदारनाथ में हमने दिन में एक खबर प्रसारित की थी आशा नौटियाल को टिकट मिलेगा भाजपा से और रैबार पहाड़ की खबर पर अब मुहर लग गई।

Kedarnath By-election: कांग्रेस के उम्मीदवार के ऐलान के कुछ घंटे बाद भाजपा ने भी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक आशा नौटियाल पर भरोसा जताया है। यह सीट पार्टी की विधायक शैला रानी रावत के निधन से खाली हुई थी। इसके बाद से कई लोग इस सीट पर अपनी दावेदारी जता रहे थे। स्व. शैला रानी की बेटी ऐश्वर्या भी इस सीट के लिए जोर आजमाइश कर रही थी लेकिन परिवार के सदस्य को सीट देने के बजाय भाजपा ने आशा नौटियाल को तरजीह दी।

केदारनाथ को बहुत प्रतिष्ठित सीट माना जाता है। बदरीनाथ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भाजपा के लिए इस सीट का महत्व काफी है। ऐसे में पार्टी किसी भी तरह के जोखिम और राजनीतिक अपरिपक्वता से बचना चाहती थी। भाजपा की ओर से इस सीट पर कुलदीप रावत, कर्नल अजय कोठियाल (रिटा.) दावेदार थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कुलदीप कोई बागी तेवर दिखाते हैं, जैसा कि माना जा रहा था कि अगर भाजपा टिकट नहीं देती तो कुलदीप विकल्प तलाश करते हैं।

केदारनाथ सीट पर मुखर दावेदारी कर रही ऐश्वर्या रावत के भी अगले कदम का इंतजार रहेगा। कुल मिलाकर केदारनाथ सीट पर कांग्रेस के मनोज रावत और अनुभवी आशा नौटियाल के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments