शेयर करें
जोशीमठ। मलारी हाईवे पर जोशीमठ से लगभग 50 किलोमीटर जुम्मा मे लगभग सवा सात बजे के आस पास ग्लेशियर टूटने से नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया है जिसके कारण चट्टान का एक हिस्सा जुम्मा पुल पर अटक गया, फिलहाल नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
एसडीएम कुमकुम जोशी का बयान
जुम्मा में पानी बढ़ने से किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि कीसूचना प्राप्त नहीं हुई है बीआरओ को पुल हेतु अलर्ट मोड डाल दिया गया है ।तपोवन में रह रही एनडीआरएफ की टुकड़ी को अलर्ट कर दिया गया है । राजस्व निरीक्षक ने सभी निकट के गांव में अलर्ट कर दिया है।
About Post Author
Post Views:
486