Saturday, December 7, 2024
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड की हो स्थापना : राजेश्वर पैन्यूली

उत्तराखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड की हो स्थापना : राजेश्वर पैन्यूली

*उत्तराखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड की हो स्थापना !*

राजेश्वर पैन्यूली जी कोषाध्यक्ष एवम राष्ट्रीय प्रवक्ता फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने बताया कि आज,यानि कि 18.08.2023 को श्री नरेश बंसल जी सांसद राज्यसभा , राष्ट्रीय सह- कोषाध्यक्ष बीजेपी को व्यापार मंडल की तरफ से उन्हें भा.जा. पा. की केंद्रीय टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की बधाई दी. ! श्री बंसल हमेशा से व्यापारी हितों में अपना सहयोग देते रहे हैं.
*श्री आर. के. गौर , जनरल सेक्रेटरी* ,व्यापार मण्डल ने उन्हें वर्तमान में हो रही छोटे व मंझोले व्यापारियों की GST के करवाने में हो रही समस्याओं से भी अवगत कराया और सहयोग की अपेक्षा जताई।
*CA राजेश्वर पैन्यूली* ने बंसल जी सेअनुरोध किया कि जैसा केंद्र के द्वारा *राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड* की स्थापना की है उसी तर्ज पर उत्तराखंड ,दिल्ली और अन्य प्रदेशों में भी *राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड* बनाया जाना चाहिए जो की छोटे और मांझोले व्यापारियों के हितों की रक्षा करे और साथ ही साथ सरकार से भी औपचारिक समन्वय साथापित कर सके ..!
फेडरेशन की तरफ से श्री प्रवीण कुमार शर्मा…श्री प्रकाश टंडन ,और श्री ललित कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे..!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments