Saturday, July 27, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडBig breaking: dream11की लत ने युवक को बनाया चोर, देखें पूरा मामला...

Big breaking: dream11की लत ने युवक को बनाया चोर, देखें पूरा मामला – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

‘ड्रीम इलेवन’ की लत ने बनाया चोर, चोरी किए गए मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

आज दिनांक 17.07.2023 को वादी श्री कमल सिंह पुत्र स्व0 श्री कंचन सिंह निवासी सिंहधार जोशीमठ जनपद चमोली ने कोतवाली जोशीमठ में आकर तहरीर दी कि उनकी पत्नी श्रीमती सतेश्वरी देवी कल दिनांक 16.09.2023 को नृसिंह मन्दिर दर्शन करने हेतु जा रही थी तभी रास्ते में चलते हुए एक अज्ञात व्यक्ति उनकी पत्नी के कान में लगा मोबाइल फोन छिनकर भाग गया। तहरीर के आधार पर कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0स0 29/2023 धारा 379/356 भा0द0वि० बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना उ0नि0 श्री दिलबर सिंह कण्डारी के सुपुर्द की गयी। प्रकरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव महोदया के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ राकेश भट्ट को अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक महोदया के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा मामले के अनावरण हेतु एक पुलिस टीम गठित की गई, अज्ञात मोबाइल चोर की पतारसी-सुरागरसी व तलाश में कस्बा जोशीमठ क्षेत्र में पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते मुखबिर खास की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति को सकलानी ढाबे के निकट पानी के धारा के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मकान सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह हाल पंचवटी होटल जोशीमठ, स्थायी पता एकलिंग पो0ओ0 बुडना पट्टी लस्या थाना जखोली जिला रुद्रप्रयाग बताया गया। उक्त व्यक्ति की तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास 01 मोबाइल रियलमी एन्ड्रायड फोन जो अभियुक्त द्वारा झपटकर चोरी करके ले जाया गया था बरामद हुआ ।
अभियुक्त से मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं एक-दो साल से ड्रीम इलेवन (ऑन लाईन) गेम खेल रहा हूं मैंने एक-दो साल से ड्रीम इलेवन (ऑन लाईन गेम) में लगभग दो लाख रुपये लगा दिये है। मैं पंचवटी होटल जोशीमठ में नौकरी करता हूं कुछ दिन पहले मुझे होटल से भी वेतन मिली थी मैंने वो पैसे भी ड्रीम इलेवन गेम में लगा दिये है। अब मेरे पास गेम खेलने के लिए पैसे नहीं थे मैने इसलिए फोन छिनकर चोरी की है कि मैं फोन बेचकर पैसे लूगा और ड्रीम इलेवन गेम खेलूंगा। अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही के रिमाण्ड मा0 न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय जोशीमठ के समक्ष पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त- मकान सिंह पुत्र श्री प्रेम सिंह हाल पंचवटी होटल जोशीमठ, स्थायी पता एकलिंग पो0ओ0 बुडना पट्टी लस्या थाना जखोली जिला रुद्रप्रयाग उम्र 45 वर्ष

पुलिस टीम-
1- प्रभारी निरीक्षक राकेश भट्ट
2- उ0नि0 दिलबर कंडारी
3- कानि0 अरुण गैरोला
4- कानि0 हरीश कांडपाल
5- कानि0 विनोद कुमार

About Post Author



Post Views:
22

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments