शेयर करें
कुलदीप बिष्ट पौड़ी
पौड़ी-पौड़ी गढ़वाल-थलीसैण ब्लॉक के रोली गांव के पास देर रात बादल फटने सें ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है।रौली गांव के ग्रामीण मनोज ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि देर रात करीब 1.30 बजे गांव कें पास भारी बारिश कें बाद बादल फटा है.जिसमें कई घरों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है और गांव कों जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का भी एक हिस्सा बहने के साथ ही कुछ मवेशी भी इसका शिकार हुए हैं।उधर दूसरी ग्रामीणों नें इसकी सूचना प्रशासन कों भी दें दी है.
About Post Author
Post Views:
229