शेयर करें
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh Rawat) बीते कुछ दिनों से दिल्ली (Delhi) में मौजूद हैं. सूत्रों का दावा है कि पूर्व सीएम 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. इस वजह से आलाकमान से मिलने के लिए दिल्ली में उन्होंने वक्त मांगा है. हालांकि सोमवार को उन्होंने कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात की है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम और बी एल संतोष से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो अब त्रिवेंद्र सिंह रावत आलाकमान से मिलना चाहते हैं. सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री पौड़ी या हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हालांकि अभी आलाकमान के किन नेताओं से मिलने के लिए पूर्व सीएम ने वक्त मांगा है इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रही है कि जल्द की उनकी कई नेताओं से मुलाकात हो सकती है.
About Post Author
Post Views:
14