Saturday, July 27, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडBig breaking:बागेश्वर की जीत से पीएम मोदी का धामी पर बढ़ता विश्वास,...

Big breaking:बागेश्वर की जीत से पीएम मोदी का धामी पर बढ़ता विश्वास, पढ़ें हमारी स्पेशल रिपोर्ट – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

जब उत्तराखण्ड 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन 70 सत्तर सीटों में से आप की जमानत बची थी तो उनमें से एक सीट थी बागेश्वर ओर वह प्रत्याशी बसन्त कुमार थे जिन्होंने लगभग 16100 मत प्राप्त करे वही कोंग्रेश प्रत्यासी लगभग 20100 ओर दोनों के मिलाकर लगभग 36000 वोट होते हैं जबकि 2022 में स्वर्गीय चंदस दस जी को 32000 लगभग वोट मिले थे जो महागठबंधन से 4000 कम थे जो अभी देश मे बने महागठबन्दन के बाद बड़ी चुनोती थी और 4000 यह चाहिए थे और जीत के लिए भी वोट की आवश्यकता थी सांथ ही उप चुनाव में लगभग आठ दस हजार वोट का कम होने का अंदेशा इन आदेशों ओर चुनोतियो को धामी जी ने समय रहते भांप लिया चुनाव का रुख ओर अंतिम समय मे लग गए मिशन विजयी बागेश्वर में और मोदी जी के धर्मस्थलों में किये जा रहे विकास ,उत्तराखण्ड के प्रति उनका प्रेम और विश्व मे भारत की बढ़ते सम्मान, मोदी जी विकास योजनाओं के प्रचार किया उसके सांथी ही अपने कार्यकाल के हित के लिए उत्तराखण्ड के हित में धर्मांतरण ओर नकल विरोधी कानून बनाने से हुए युवाओं के लाभ महिलाओं को दिये गए क्षेतिज आरक्षण जैसे निर्णयों सांथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों की हो रही लगातर भर्तियां जैसे कार्यों को लेकर दो दिनी प्रवास कर जमकर अपनी पार्टी के पक्ष में जनता से मतदान करने का निवेदन किया जिसका नतीजा महागठबंधन की मजबूत सीट को धामी जी की व्यूह रचना ने कठिन सीट को जीतकर मोदी जी और अपने नरेतत्व को साबित कर दिया जिससे मोदी जी का एक बार पुनः विश्वास जीतते हुए उत्तराखण्ड में गुजरात मध्यप्रदेश की तर्ज पर यह साबित कर दिया कि मोदी जी ने जो विश्वाश उन्हें एक स्थायी मुख्यमंत्री बनाकर किया है उसमें वह सटीक बैठते जा रहे है और जो पार्टी के भीतर उन्हें जो नेता मानने में संकोच करते थे या कहे अपनी बयान बाजी से पार्टी की सरकार पर सवाल उठाने का प्रयास करते थे उनके बहु मुह पर ताला लगेगा ।

About Post Author



Post Views:
36

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments