शेयर करें
देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से हाहाकार मचा हुआ है नदी नाले उफान पर हैं, आप वीडियो पर जो तस्वीरें दिखाई दे रही हैं यह स्थिति राजधानी देहरादून के शिमला बाईपास स्थित रामगढ़ के शीशम बाड़े की खौफनाक तस्वीरें आपके सामने हैं सड़क पर इतना जल सैलाब है कि लोग एक छोर से दूसरे छोर नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन कहीं लोग इमरजेंसी जान हथेली पर रखकर इस जल सैलाब को पार कर रहे हैं, स्थानीय लोगों का कहना है की 15 साल से यहां पर फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही लेकिन जनता की नहीं सुन रहा है, स्थानीय में जनता का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और इसके जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेंगे। स्थानीय निवासी समाजसेवी रघुवीर सिंह राणा ने लोगों को जागरूक करते हुए उन लोगों को जोखिम से बचाया साथ ही पूर्व रिटायर फौजी आनंद सिंह राणा ने कई लोगों को नदी पार कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
About Post Author
Post Views:
77