Saturday, July 27, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडसरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उपर जिलाधिकारी ने बुढ़ना में...

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उपर जिलाधिकारी ने बुढ़ना में लगाया जनता दरबार,सुनी जन समस्याएं – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

इस कार्यक्रम को भी देखें अपनी बोली भाषा में

रामरतन पंवार/जखोली

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत उपर जिलाधिकारी ने सुनी जनता की मूल भूत समस्याएं

जखोली-विकासखंड जखोली के अन्तर्गत न्याय पंचायत बजीरा के ग्राम पंचायत बुढ़ना मे 26 दिसंबर को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन अपर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्याम सिह राणा की अध्यक्षता मे किया गया।

कार्यक्रम ये उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा,बिजली पानी तथा मनरेगा मे हो रहे विकास कार्यो के संमन्ध मे समस्याएं उठायी।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय भंडार बुढना मे आयोजित कार्यक्रम मे ग्रामीणों ने बिजली के खम्भो मे झूलते तार, पानी,शिक्षा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी से कृर्षको मिलने वाली धनराशि
वृद्धा ,विकलांग, पेंशन के संमध मे
अधिकारियों को अवगत कराया।
वही उद्यान विभाग जखोली कार्यक्रम मे पहुंचे के एस एच आई विक्रम सिह राणा ने उधान विभाग से संचालित होने वाले कार्यों के बारे जनता को अवगत कराया,विकासखंड कार्यालय से आये मनरेगा के कार्यों को देख रहे
अवर अभियंता किशोर सिह बुटोला ने बुढना गांव मे मनरेगा के तहत संंचालित हो रहे विकास कार्यों के संमन्ध मे लोगो को जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत 31 लोगो को शिविर लगाकर दवाईयां वितरित की।
जिसमे कुछ पेशेंट शुगर व कुछ बुखार के मौजूद थे।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी
श्माम सिह राणा ने बुढ़ना मे कराये गये कुछ निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण भी किया
साथ ही साथ भंडार मे प्राथमिक विद्यालय मे बच्चो के लिए बनाये जाने वाले मध्यवाह्न भोजन का भी गहनता से जाँच की।
इस दौरान ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनने के पश्चात
अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों द्वारा बतायी गयी जनसमस्याओं
के समाधान किये जाने का विश्वास दिलाया।
इस मौके परा तहसीलदार जखोली बलवीर लाल शाह, प्रधान बुढना श्रीमती आरती नैथानी,पंचायत मंत्री अनूप प्रकाश बेंजवाल, अवर अभियंता किशोर सिह बुटोला,विक्रम सिह राणा उद्यान,बलवीर कोटियाल
स्वास्थ्य विभाग से डाक्टर अजय प्रताप, फार्मेसिस्ट धीरजपाल,एनम प्रभादेबी,
आँगनवाड़ी से ममता व अंजली
पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य दीपक कंडवाल, जगत सिह कंडवाल ब्रह्मम प्रकाश
कुँवर सिह कंडवाल, पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य सरत सिह गहरवार, सामाजिक कार्यकर्ता
जितेन्द्र नैथानी आदि उपस्थित थे।

About Post Author



Post Views:
19

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments