Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडश्री महंत इंद्रेश अस्पताल में ’आंखों के वरदान’ से दिया नेत्रदान का...

श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में ’आंखों के वरदान’ से दिया नेत्रदान का संदेश – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

  • नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित हुए कई कार्यक्रम
  • मेडिकल छात्र-छात्राओं ने समाज में नेत्रदान की अलख जगाई

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान जनजागरुकता अभियान चलाया गया। 38वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े (25 अगस्त से 8 सितम्बर 2023) के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्रदान हेतु कई जनजागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए गए। मंगलवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के छात्र-छात्राओं ने आंखों के वरदान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नेत्रदान की मार्मिक अपील की। नुक्कड़ नाटक को मरीजों, तीमारदारों, डाॅक्टरों, नर्सिंग स्टाफ व आम जनता ने बहुत चाव के साथ देखा।
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ तरन्नुम शकील ने जानकारी दी कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत अलग अलग संदेशप्रद कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य आमजन के बीच नेत्रदान के संदेश को अधिक से अधिक पहुंचाना है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का नेत्रदान केन्द्र वर्ष 2012 से संचालित है। पुतली रोग से पीड़ित मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहा है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की कृपा से बहुत जल्द यहां नेत्रदान बैंक की भी स्थापना की जाएगी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेत्र विभाग की डाॅ. दिविजा अरोड़ा की अहम भूमिका रही। इस अवसर पर एसजीआरआर इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ आर.के. वर्मा, उप प्राचार्य डाॅ पुनीत ओहरी व उप प्राचार्य डाॅ ललित कुमार वाष्र्णेय, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय कुमार पंडिता, चिकित्सा अधीक्षक डाॅ गौरव रतूड़ी, डाॅ प्रिंयका गुप्ता, डाॅ मोनिका जैन, डाॅ आशीष कक्कड़, डाॅ तारिख मसूद, डाॅ निधि जैन, डाॅ एम.ए.बेग, डाॅ जे.पी.शर्मा, डाॅ राणा उस्मानी ने उपस्थित रहकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

About Post Author



Post Views:
11

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments