Saturday, January 25, 2025
Homeउत्तराखंडरुड़की में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने नरेंद्र मोदी की सेवा...

रुड़की में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने नरेंद्र मोदी की सेवा सुशासन एवं गरीबी कल्याण वाली सरकार के 9 साल पूरे होने पर निकाली ट्रैक्टर रैली – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण वाली सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी, किसान मोर्चा, जिला रुड़की के द्वारा रुड़की में ट्रैक्टर रैली निकाली गई, यह ट्रैक्टर रैली जीआईसी कॉलेज रुड़की से शुरू होकर चंद्रपुरी, नेहरू स्टेडियम, नया पुल, सिविल लाइन तथा रुड़की टाकीज से होते हुए तहसील परिसर के बाहर संपन्न हुई, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 9 वर्षों में सभी वर्गों के लिए समान रूप से कार्य किया है, किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर किसानों को मजबूती देने का काम किया है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार किसानों को प्रत्येक वर्ष प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान कर कृषि कार्य के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है, इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रसार एवं प्रशिक्षण योजना जैसी अनेक योजनाएं संचालित है, इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री योगेश चौहान,गढ़वाल संयोजक पवन चौधरी, जिलाध्यक्ष सतवेन्द्र प्रधान, ट्रैक्टर रैली के संयोजक सुशील राठी, सह संयोजक मनदीप चौधरी, जिला महामंत्री सचिन चौधरी, योगेश त्यागी, जितेंद्र मलिक, सुधीर चौधरी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, अरविंद सैनी, बृजपाल सिंह चेयरमैन,जिला मीडिया प्रभारी मोहित शर्मा, इंदरजीत सिंह, प्रदीप चौहान, अमजद भूरा, पारूल चौधरी, विशुतोष राठी, श्यामवीर सैनी, राकेश सैनी, शिवकुमार रोड, अरुण,अनुज आमखेड़ी,अंकुर चौधरी, सुनील कुमार बिट्टू, अनुज चौधरी समेत सैकड़ों लोग एवं ट्रैक्टर रहे!

About Post Author



Post Views:
93

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments