शेयर करें
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल द्वारा १४ अगस्त २०२३ को राजीव गांधी नवोदय विध्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
यह शिविर प्रधानाचार्य दून मेडिकल कॉलेज डॉ. आशुतोष सायना के कुशल नेतृत्व में लगाया गया , जिसके माध्यम से स्कूल के २०० विद्यार्थियो के जनरल स्वास्थ्य के साथ, आँखो और दाँतो का भी परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ सुमित कम्यूनिटी मेडिसिन फिजिशियन , डॉ योगेश्वरी दंत रोग विशेषज्ञ और डॉ गौरव आइ स्पेशलिस्ट ने अपनी सुविधाएं दी और परीक्षण के बाद स्वास्थ्य चर्चा भी की जिसमें डॉ सुमित ने विद्यार्थियों को स्वस्थ्य आदतों जैसे हाँथों की सफ़ाई , व्यायाम की आवश्यकता , अच्छी नींद लेना , भोजन की मात्रा के बारे में बताया। वही डॉ योगेश्वरी ने संतुलित आहार, लड़कियों में खून की कमी , माहवारी स्वच्छता , मुख की स्वच्छता एवं सही ब्रशिंग टेक्नीक भी सिखायी और डॉ गौरव ने आइ फ़्लू के लक्षण और उसे फैलने से कैसे रोका जासकता है, उसकी जानकारी दी।
श्री गिरीश जी उप प्रधानाचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ने सभी डॉक्टरों के कार्य को सराहा एवं डॉ सायना का बहुत आभार व्यक्त किया ।
About Post Author
Post Views:
21