शेयर करें
हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद्र को याद करते हुए विद्यालय परिवार ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की.
छात्रों में इन खेलों के प्रति जोश उल्लास बना रहा.
रोचक खेलो मे कट्टा रेस, लंगड़ी रेस, कुर्सी रेस छात्रों को लुभाती रही
300 मीटर दौड़ में आलोक कक्षा10 प्रथम, बालिका वर्ग में तमन्ना 9 प्रथम रही.
कट्टा रेस में बालक वर्ग में आलोक और दिव्या प्रथम रहे.
लंगडी दौड़ में .रोहित और दिव्या प्रथम रहे.
कुर्सी रेस में मनीष कक्षा10 ने बालक वर्ग में और दिव्या ने बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इस कार्यक्रम में बच्चों में से रोहित, ईशा, के साथ अन्य बच्चों ने अपने विचार रखते हुए इन खेलों को मनोरंजन बताया.
कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी के अध्यापक श्री कैलाश चंद्र बडोनी जी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन खेल प्रशिक्षक श्री विनोद शाह जी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री अश्विनी गौङ जी द्वारा छात्रों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक के साथ फूल माला से सम्मानित किया गया.
संपूर्ण कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य अश्विनी गौङ, कैलाश चंद्र बडोनी, भारती रावला, विनोद शाह, सरताज बैरवाण, उपेन्द्र दत्त काला और सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष राणा और ग्रामीण मौजूद रहे…
कार्यक्रम की सफलतापूर्वक रोचक बने रहने की सबने भूरि-भूरि प्रशंशा की…
About Post Author
Post Views:
15