शेयर करें
कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के पत्र संख्या-1097 / मौ०वि०रे०अ० / अवकाश / 2023-24 दिनांक 22 अगस्त, 2023 के क्रम में निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 22.09.2023 को अप0 2:00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 23 एवं 24 अगस्त, 2023 को जनपद गढ़वाल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र- अति तीव्र होने की सम्भावना व्यक्त करते हुये जनपद हेतु रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में भू-स्खलन की सम्भावना बढ़ने के कारण आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा दिनांक 23 अगस्त, 2023 को विद्यालयों में अवकाश घोषित किये जाने हेतु किये गये अनुरोध के क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा / आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत दिनांक 23 अगस्त, 2023 (बुद्धवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाडी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवकाश के दौरान जनपद क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समरत शैक्षणिक संस्थाएं ) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे।
About Post Author
Post Views:
60