शेयर करें
देहरादून: उत्तराखंड में सात साल पहले हुए चर्चित स्टिंग का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है जिससे राज्य की सियासत में भूचाल आना स्वाभाविक है, पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्टिंग का एक और वीडियो अपने फेसबुक पर साझा किया जिसमें स्टिंग कर्ता पूर्व सीएम और जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए और उनके बेटे का जिक्र है , आगे पढें हरीश रावत ने क्या लिखा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर।
मैं आपके संज्ञानार्थ स्टिंग कर्ता की तथाकथित छेड़छाड़ युक्त स्टिंग के उस हिस्से को आपके साथ साझा कर रहा हूं, कृपया मनन करें, सोचें कि आखिर कैसे-कैसे लोग थे जो कांग्रेस की सरकार गिराने और उत्तराखंड के #लोकतांत्रिक इतिहास पर एक कलंक लगाने में सम्मिलित थे और वो लोग मुख्यमंत्री आवास को दलाली का अड्डा बनाकर के रखे हुए थे, वाह भाजपा! वाह सीबीआई !!
इस प्रकरण में श्री-श्री, श्री विजयवर्गीय का नाम भी आया है! यह ऐसा नाम है जब ये देहरादून और इसके आस-पास दिखाई दें, तो उत्तराखंड के ऊपर कोई न कोई संकट आता ही आता है!!
About Post Author
Post Views:
108