शेयर करें
कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
मंडल मुख्यालय पौड़ी के पौडी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि इससे पूर्व कुछ लोगों ने अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटना शुरू कर दिया था। लेकिन इस दौरान आज कुछ महिलाओं ने बुलडोजर के आगे खड़े होकर विरोध जताया और उनकी प्रशासन के साथ तीखी नोंकझोंक भी हुई। महिला व्यवसाययों को पुलिस द्वारा समझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद महिला को पुलिस द्वारा अतिक्रमण स्थल से हटा दिया गया। इस दौरान महिला व्यवसाय काफी भावुक व बेबस नजर आई,इस मौके पर राजस्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पालिका प्रशासन तथा एनएच विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर पूरी तैयारी की गई थी। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से 34 अवैध खोंखों को हटा दिया गया है।
About Post Author
Post Views:
5