शेयर करें
पौड़ी से कुलदीप बिष्ट की रिपोर्ट
पौड़ी। लगातार हो रही बारिश से गुरुवार को जीजीआईसी स्कूल में कक्षा 12वीं की छत की फालिंग सीलिंग गिर गई। गनीमत रहीं कि इस दौरान बड़ी दुर्घटना गठित होने से बच गई। स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य सावित्री नेगी ने बताया कि गुरुवार को स्कूल खुलते ही कक्षा 12वीं की छात्राएं कक्ष में गए। इसी दौरान फालिंग सीलिंग गिर गई। बताया कि स्कूल में कक्षा 11वीं व संगीत के कमरों की भी स्थिति जर्जर बनी हुई है और कई जगह कक्षाओं में लगी सड़ी हुई लकड़ी दुर्घटनाओं को न्यौता दे रही है। कई बार विधायक के साथ ही प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है। यहां पर करीब 267 से अधिक छात्राएं पठन-पाठन करते है।
इसके साथ ही स्कूल की सुरक्षा दीवार भी पिछले लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो रखी है। इधर, डीएम पौड़ी डा.आशीष चौहान ने बताया कि स्कूल की मरम्मत के लिए मुख्यशिक्षाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
About Post Author
Post Views:
12