Saturday, July 27, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडपुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की याद में...

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की याद में भागवत कथा का आज से हुआ शुभारंभ – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

आज पुलवामा में लोहा लड़ते हुए मा भारती के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले मेजर स्वर्गीय बिभूति शंकर ढोढ़ियाल जी की छटवी पुण्य तिथि पर उनके निवास स्थल 86 डंगवाल मार्ग नेशविला रोड में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें गढ़वाल सभा मंदिर में कलशों की पूजा करते हुए भागवत व गोपाल जी सिर पर रखते हुए सैकड़ों महिलाएं व पुरुष बगैर बैंड बाजो के नेशविला रोड के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर श्रीमन नारायण के भजनों को गाते हुए कथा स्थल पर पहुची जहाँ पर गोपाल जी के अभिषेक के साथ वेद मंत्रों के साथ पुराण पूजन व मेजर बिभूति के चित्र पर जलाभिषेक व पुष्प अर्पण किया गया वही प्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य शिव प्रसाद ममगाई जी ने कथा में कहा कि जन्म से मरण तक कि यात्रा ही जीवन है यह सबके साथ होता है लेकिन अपने देश के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले जो लोग हैं सही में उनका जन्म अलग है इसी तरह मेजर बिभूति ने भी अपने पीछे तीन बहिन माता व पत्नी को छोड़कर छः साल पहले चल बसे थे ऐसे लोग ही हमेशा अमर हो जाते हैं जैसे प्रह्लाद ने देश द्रोही हिरण्यकश्यप पिता के लिए संघर्ष किया आखिर में नरसिंह शक्ति प्राप्त होने पर हिरण्यकश्यप का अंत हुआ तथा गौकर्ण ने अपने भाई माता पिता समाज के विरुद्ध चलने वाला था धुंधकारी उसके उद्धार के लिए कथा करी थी वहीं परीक्षित ने एक निरपराध ऋषि समीक के गले मे सांप डाला वही बदले की भावना ने बल्कि समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला राजा ही अपराध करे ऐसे व्यक्ति को दंडित करने में समाज की भलाई है जो समाज के लिए कुछ नही करता वो सरीर व नाम से मर जाता है जबकि समाज के लिए कार्य करने वाला व्यक्ति ही देश हित मे कोई भी कष्ट सहने वाला व इस तरह प्राणोत्सर्ग करने वाला व्यक्ति ही अमरत्व को प्राप्त करता है आदि प्रसंगों पर मेजर बिभूति की याद में सबकी आंखे नम हुई बहुत संख्या में बढ़ चढ़ कर नर नारियों ने उनके निवास स्थान डंगवाल मार्ग में कथा श्रवण किया वही आज विशेष सरोज ढोढ़ियाल जगदीश प्रसाद दमयंती रवि बसन्ती देवी हरीश चंद्र इंदु देवी हेमंत अमित सूचि व्रता सतीशचन्द्र गिरीश चन्द्र कर्नल विकास नौटियाल राजेश पोखरियाल सीमा पोखरियाल मुकेश पोखरियाल वंदना पोखरियाल भाजपा के विकेका नन्द खण्डुरी मयक खण्डुरी महेन्द्र चमोली मनोज पोखरियाल विजय लक्ष्मी चमोली सोनिया कुकरेती गीता बडोनी लक्ष्मी बहुगुणा नंदा तिवारी तरूण चमोली सरस्वती रतुडी मंजू बडोनी कमला नौटियाल विवेकानंद खंडूरी विमला शर्मा रेखा बहुगुणा आदि भक्त गण उपस्थित थे।।

About Post Author



Post Views:
13

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments