शेयर करें
पिथौरागढ़ जिले के घाट दिल्ली बैंड के पास बीती रात एक पिक अप वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया मामला बीते देर रात का है पिथौरागढ़ की ओर आ रहे पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई वही रेस्क्यू टीम के द्वारा बताया गया कि पिकअप वाहन नदी में पहुंच गया था जिसमें वाहन के परखच्चे भी उड़ गए थे हादसे की सूचना पर तहसीलदार पिथौरागढ़ राजस्व टीम और घर पुलिस चौकी के द्वारा रिसक्यू अभियान चलाया गया जिसमें 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सबको मुख्य सड़क मार्ग तक लाया गया इस दौरान रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी वहीं 4 घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के पिकअप वाहन उत्तर प्रदेश नंबर का जो पिथौरागढ़ जिले को बीते देर रात दिल्ली बैंड के पास हल्द्वानी से कोरियर ले कर आ रहा था पिक अप वाहन यूपी नम्बर 32 q N3J47 गहरी खाई में गिरने से नदी किनारे पहुंच गया उक्त दुर्घटना में चंपावत निवासी मनोज कुमार जोशी की मौके पर ही मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना चालक को झपकी आने के चलते होना बताया जा रहा है
About Post Author
Post Views:
294