शेयर करें
देवभूमि उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है. पहाड़ी जनपदों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी लगातार तेज बारिश हो रही है.. रविवार शाम से शुरू हुई बरसात ने राजधानी देहरादून में कई जगह पर नुकसान किया है. बीती शाम से और लगातार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से शहर भर के कई इलाकों में जलभराव जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. वहीं देहरादून में स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भी नुकसान हुआ है. टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरि महाराज ने बताया कि देर रात से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते मंदिर परिसर में लगी लिफ्ट के किनारे वाला पुश्ता ढह गया है. भरत गिरि महाराज ने बताया कि पुश्ते का केवल छोटा सा हिस्सा गिरा है. इससे मंदिर में किसी भी तरह का कोई बड़ा नुकसा नहीं हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि मजदूर लगाकर मलबे को साफ किया गया है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है.
About Post Author
Post Views:
22