Thursday, October 3, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडडेंगू की चुनौतियों से निपटने के लिए महापौर ने संभाला मोर्चा -...

डेंगू की चुनौतियों से निपटने के लिए महापौर ने संभाला मोर्चा – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

साप्ताहिक अवकाश के बावजूद चलाया महा स्वच्छता अभियान

मेयर ने शहरवासियों से अभियान में सहयोग के लिए की अपील

 ऋषिकेश: डेंगू की चुनौतियों से निपटने के लिए महापौर अनिता ममगाई ने मोर्चा संभाल लिया है।शहर में डेंगू के बड़ते मामलों को देख साप्ताहिक अवकाश के बावजूद महापौर ने निगम की स्वच्छता टीम को विशेष महा स्वच्छता अभियान में उतार दिया।

रविवार की सुबह नगर निगम प्रांगण से डेंगू विरोधी महाअभियान के तहत महापौर अनिता ममगाईं ना सिर्फ विशेष दिशा निर्देशों के साथ स्वच्छता टीमों को रवाना किया बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में खुद की देखरेख में निगम के सफाई अमले के साथ फोगिंग एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रभावी मानसून के चलते कई क्षेत्रों में हुए जलभराव की वजह से डेंगू ने तीर्थ नगरी में दस्तक दी है। लेकिन हम डेंगू की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सर्तकता बरत कर ही इस गंभीर बीमारी के खतरे को टाला जा सकता है। उन्होंने शहर वासियों से निगम के स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि तीर्थ नगरी को डेंगू से बचाने के लिए हर परिवार को अपने घर और आसपास में चेकिंग करनी है कि कहीं साफ पानी इकट्ठा तो नहीं, अगर है तो उसे उड़ेल दें, बदल दें या उसमें थोड़ा तेल डाल दें। लोग अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय रोज  निकालकर अपने घर और आसपास इकट्ठे साफ पानी की जांच करने और इकट्ठा साफ पानी को बदलकर या उसमें पेट्रोल या तेल डाल कर डेंगू के खिलाफ सजग  प्रहरी का कर्तव्य निभाये। इस दौरान सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, हवलदार नरेश खेरवाल,जितेंद्र ,अमित कुमार, महेंद्र , तीरथ, राकेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल,विनेश कुमार, सुरेंद्र, विक्रम डोगरा, जितेंद्र, विनोद भारती, रवि आदि मोजूद रहे।

About Post Author



Post Views:
5

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments