टिहरी से मुनेंद्र नेगी की रिपोर्ट
काम की खबर:रक्षाबंधन कब मनाएं 30 या 31 को कौन सा समय शुभ है भाई पर राखी बांधने का: जाने प्रसिद्ध आचार्य शिवप्रसाद ममगाईं से इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈
ब्रेकिंग टिहरी।
प्रतापनगर क्षेत्र के भरपुरिया गांव में घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों एवं ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार घर के आंगन से 100 मीटर दूरी बच्चों को छोड़ गया। परिजन आनन फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लाया गया,
वित्त मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल का प्रयास लाया रंग दिव्यांग और गंभीर अवस्था के पक्षकार लोग घर बैठे ऐसे कर सकते हैं जमीन की रजिस्ट्री इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈
जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया गया है घटना लगभग नौ बजे रात के आसपास की बताई जा रही है। बच्चों का नाम अर्नव पुत्र सूरज सिंह पवार निवासी भरपुरिया गांव है। लंबगांव वन क्षेत्राधिकार मुकेश रतूड़ी एवं लंबगांव थानाअध्यक्ष एमएस रावत सहित प्रशासन की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंच गई चुके हैं, ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में तत्काल पिंजरा लगाने के साथ वन विभाग की गश्ती टीम तैनात करने की मांग की है।
Big breaking: उत्तराखंड से मौत का लाइव वीडियो आया सामने: देखें वीडियो इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें, 👈👈👈
About Post Author
Post Views:
26