Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखंडजिंदा रखा मनख्यात,घनसाली हिदांव का महावीर की मदद तें अग्वाडी बढ़ावा अपणा...

जिंदा रखा मनख्यात,घनसाली हिदांव का महावीर की मदद तें अग्वाडी बढ़ावा अपणा हाथ..दोनों किड़नी खराब 15 से 20 लाख की मदद की दरकरार, ऋषिकेश निर्मल अस्पताल में चल रहा इलाज – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

रैबार पहाड़ का, देहरादून

देहरादून-हमारी छोटी सी मदद से किसी इंसान की जान बच रही तो वह मदद अमृत समान है,हमें दूसरों की मदद करने से अपार खुशी मिलती है और हमारा वैभव यश बढ़ता है, अपने लिए तो हर कोई कमाता है और अपना भला सोचते हैं लेकिन दूसरों के भले के लिए अपना समय धन और ऊर्जा का स्वेच्छा से इस्तेमाल करना दुनिया को बेहतर बनाता है ,और दान करने से नई ऊर्जा प्राप्त होती है दुना के कई अध्यनों से पता चला की दूसरों की मदद करने वाले हमेशा स्वस्थ रहते हैं,ऐसी ही हम सबकी मदद की जरुरत है जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली ब्लाक के पट्टी हिंदाव के सौंणियांट गांव निवासी 32 वर्षीय महावीर सिंह राणा पिछले एक वर्ष से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उनके परिवार के सदस्य प्रकाश राणा बताते हैं की पिछले एक वर्ष में ऋषिकेश एम्स, जौलीग्रांट अस्पताल के अलावा कई अस्पतालों के चक्कर काटे लेकिन कुछ फर्क नही हुआ तो तब उनको निर्मल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है, और डॉक्टरों की माने तो किड़नी बदलने में 15 से 20 लाख का खर्चा आयेगा जिसको देने में महावीर का परिवार असमर्थ है ,महावीर की जान बचाने के लिए गांव के लोगों ने व्हाट्सएप पर युवा कल्याण समिति नामक ग्रुप बनाया इस ग्रुप के माध्यम से महावीर के लिए मदद की मुहिम चला रहे हैं,प्रकाश राणा ने रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल को जानकारी दी की कल से अभी तक लगभग 84 हजार की मदद जुटी है,राणा ने जानकारी देते हुए बताया की महावीर राणा के पिता का पिछले साल निधन हो गया था जिससे परिवार की स्थिति और कमजौर हो गई और ठीक तीन महिने के बाद महावीर का स्वास्थ्य बिगड़ गया जिससे परिवार की आर्थिक हालात खराब हो गए हैं बच्चों के फीस के लाले भी पड़ गए हैं.उनका परिवार ऋषिकेश में किराया के मकान में रह रहा है ,महावीर के दो और भाई है एक भाई कोरोना के बाद बेरोजगार हो गया जबकी एक भाई होटल लाइन में कार्रत है।लेकिन युवा कल्याण समिति की मुहिम लगातार रंग ला रही है और महावीर की मदद के लिए लगातार हाथ बढ़ रहे हैं यदि आप भी महावीर की मदद करना चहाते हैं तो उनके गुगल पे और खाता संख्या में मदद कर उसका स्क्रीन शाँर्ट जरुर सेंड करें गुगल पे नंबर-7617535108 या फोन पे जैसे भी आप मदद करना चहाते हैं या आप उनके खाते में मदद भेजना चहाते हैं तो उनका खाता संख्या यूनियन बैंक खाता संख्या665502060000011-I.F.S.C कोड़ U.B.I.N0566557 है अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाश सिंह राणा से संपर्क कर सकते हैं 9568203245 रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल उत्तराखण्ड़ के वासी प्रवासियों सभी जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा करता है कि आप जरुर महावीर की सांसों को जिंदा रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें जिससे महावीर के परिवार में दोबारा खुशियां लोट सकेंगी।

About Post Author



Post Views:
221

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments