शेयर करें
चमोली:-चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हो गई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है किस तरह से वहां पर अफरा-तफरी मची हुई है और लोग भाग कर अपनी जान बचा रहे हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है करंट की चपेट में आने से 16 लोगों की मौत हो गई।
गृह मंत्री अमित शाह ट्वीट
उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैंने मुख्यमंत्री @pushkardhami जी से बात कर घटना की जानकारी ली। प्रशासन घायलों को उपचार पहुँचाने में जुटा है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
Priyanka Gandhi Vadra*
चमोली, उत्तराखंड में हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु का समाचार पाकर मन को अत्यंत दुख पहुंचा।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान दें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करती हूं।
: अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM @narendramodi
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ट्वीट
उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का समाचार दुःखद है।
स्थानीय प्रशासन घायलों की हर संभव मदद कर रहा है।
मैं शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।
About Post Author
Post Views:
79