शेयर करें
दीपक कैंतुरा (रैबार पहाड़ का)
युवा फ़िल्म मेकर सचिन राणा द्वारा निर्देशित ग़ढ़वाली शार्ट फ़िल्म “कुलैं डाळा तौळ कुछ नि जमदू” (नथिंग ग्रो अंडर द पाइन ट्री) को 10वें कलकत्ता पीपल्स फ़िल्म फेस्टिवल और इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल भुवनेश्वर में प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है। जो आगामी 25 जनवरी को कलकत्ता और 27 जनवरी को भुवनेश्वर में प्रदर्शित होगी।
नथिंग ग्रो अंडर द पाइन ट्री दो बहनों की कहानी पर आधारित फ़िल्म है, जिसमें समाज में जनित उन भ्रान्तियों को उजागर किया गया है जो अपने नीचे नएं विचारों और भावनाओं को पनपने नहीं देता है। “साथ ही फ़िल्म में बाल मन के उथल पुथल और भोलेपन को भी समझाने की कोशिश की गई है, बालमन एक ऐसा भोलापन जो उम्र के बढ़ने के साथ सामाजिक यथार्थ में कहीं ग़ायब सा होता चला जाता है।
फ़िल्म की मुख्य भूमिका में कुमारी आकृति राणा, सोनी राणा हैं और सह भूमिका में राजेंद्र सिंह राणा, देवेश्वरी देवी राणा, भरत सिंह राणा, श्रीमती सुरमा देवी राणा आदि हैं।
फ़िल्म का फिल्मांकन ग्राम ग्वाड़ मटई, बैरासकुण्ड चमोली में हुआ है। फ़िल्म का निर्माण रैंन डॉग स्टूडियो दिल्ली (सचिन राणा) और सिल्वर कॉर्ड स्टूडियो देहरादून (यस्वश्वी जुयाल) के बैनर तले हुआ है। फ़िल्म को श्रीमती सरोजनी राणा एवं यस्वश्वी जुयाल व राघव जुयाल द्वारा प्रोडूयूज किया गया है।
About Post Author
Post Views:
173