शेयर करें
रैबार पहाड़ का
डोईवाला संवाददाता। डोईवाला विधानसभा के नकरोंदा निवासी मनीष कुमार आईएमए से पास आउट हो गए है। जिससे छेत्र में खुशी की लहर है। नकरौंदा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता पवन बुटोला ने बताया की मनीष कुमार के पिता सुनील कुमार भी असम राइफल में हवलदार है। उनकी माता गृहणी है। मनीष की शिक्षा नार्थ ईस्ट में ही हुई है जहां उनके पिता असम राइफल में तैनात थे उन्होंने बताया कि मनीष का छोटा भाई आशीष कुमार भी एनडीए में बतौर एयर फोर्स फ्लाइट अफसर की ट्रेनिंग ले रहा है। उन्होंने कहा की जब अपने छेत्र के बच्चे आगे बढ़ते है तो सभी को गर्व होता है उन्होंने सभी से आगे बढ़कर खूब मेहनत करने को कहा है।
About Post Author
Post Views:
73