Saturday, July 27, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकेंद्र के सहयोग से आगे बढ़ रहे उत्तराखंड के विकास मे प्रो...

केंद्र के सहयोग से आगे बढ़ रहे उत्तराखंड के विकास मे प्रो एक्टिव सीएम धामी को श्रेय :राजनाथ – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

धामी समय पर सटीक निर्णय लेने वाले
डायनेमिक नेता

देहरादून 19 मई। भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम प्रबुद्ध जन सम्मेलन मे मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड विकास की दिशा मे लगातार आगे बढ़ रहा है और केंद्र के सहयोग के साथ प्रो एक्टिव सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी इसका श्रेय जाता है। उन्होंने धामी को बेहतर निर्णय लेने वाला डायनेमिक व्यक्तित्व वाला नेता बताया और कहा कि वह परस्थितियों के अनुसार सटीक और उचित निर्णय लेते रहे हैं और उन्होंने यह साबित भी किया है।

राजधानी के हाथी बड़कला स्थित सर्वे ऑटो टोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को विस्तार से प्रस्तुत किया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों एवं नेतृत्व के कारण आज भारत का कद दुनिया में बड़ा है उन्होंने कहा आज जब वैश्विक मंच पर भारत किसी विषय पर खड़ा होता है तो दुनिया आंख और कान खोल कर देखती और सुनती है यह देख कर प्रत्येक भारतवासी का सीना चौड़ा हो जाता है

अर्थव्यवस्था की बात करें तो 2014 से पहले भारतीय अर्थव्यवस्था को रिजल्ट बताने वाले आज शिकार करते हैं कि हम आने वाले दिनों में दुनिया की 3 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचने लायक बन गए हैं आज देश 7.2 विकास दर के साथ 3.5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनामी बन गई है जब मोदी जी ने डिजिटल ट्रांजैक्शन की बात कही तो शुरुआत में किसी को भरोसा नहीं हुआ लेकिन आज दिल्ली से भेजा हुआ ₹6000 की काशी किसानों के जेब में शत प्रतिशत पहुंचती है और इसी तरह देश की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पूरी तरह पहुंच रहा है

प्रति व्यक्ति आय की बात करें तो आज 2014-15 के ₹86000 के मुकाबले 2022-23 में दोगुनी होकर ₹172000 हो गई है।

विपक्ष देश में महंगाई का भ्रम फैला रहा है लेकिन हकीकत यह है की भारत के मौजूदा 4.2% महंगाई दर के मुकाबले अमेरिका यूरोप समेत लगभग पूरे विश्व में यह दर बहुत अधिक है

कोविड-19 महामारी के समय दुनिया ने देख लिया कि एक भी वैक्सीन का उत्पादन नहीं करने वाले भारत ने रिकॉर्ड वैक्सीन बनाकर, न केवल अपने लोगों की जान बचाई बल्कि दुनिया के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन का निर्यात भी किया ।

रक्षा क्षेत्र की बात करें तो हमारी सरकार ने सेना और सैनिकों के आधुनिकरण मजबूती के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं यही वजह है कि कोई भी दुश्मन देश हमारी सीमाओं की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता है ।
रक्षा उपकरण उत्पादन के क्षेत्र में हमने भारत में बनाओ, भारतीय हाथों से बनवाओ और पूरी दुनिया के लिए बनाओ के सिद्धांत पर कार्य करते हुए हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं ।

देशभर में हो रही यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट की चर्चा पर बोलते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा बेवजह विपक्ष इस मुद्दे पर हवा खड़ा कर रहा है जबकि संविधान में इस कानून को लाने के लिए पूर्व से ही नियमों के दायरे में छूट दी हुई है । हम कतई नहीं चाहते, कानून व्यवस्था को लेकर देशवासियों को हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आदि धर्मों के मुताबिक बांटा जाए ।

उन्होंने कहा हमारा मानना है राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि समाज को बदलने के लिए भी होनी चाहिए।
उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा, हमने कभी भी विपक्ष में रहते हुए सरकार और देश के अच्छे कामों की आलोचना नहीं की है। जरूरत लगी तो संसद के अंदर स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने तत्कालीन पीएम स्वर्गीय इंदिरा गांधी को दुर्गा का अवतार तक कहा।

उन्होंने सम्मेलन में मौजूद सभी लोगों से देश को उच्चतम शिखर पर पहुंचाने के संकल्प को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में आगे बढ़ते हुए लक्ष्य को पूरा करने की अपील की ।

इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी में कहा आप सभी लोग समाज में बेहद महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं जिन्हें लोग ध्यान से सुनते हैं । हमारी इच्छा है कि विगत 9 वर्षों की मोदी सरकार एवं प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को आप सभी जनता के बीच लेकर जाए और चर्चा करें। उन्होंने कहा मोदी जी के मार्गदर्शन में देश की तरह उत्तराखंड भी विकास के नए-नए आयामों को प्राप्त कर रहा है । हम प्रदेश में कठोरतम धर्मांतरण एवं नकल कानून लेकर आए महिला और राज्य आंदोलनकारियों के लिए नौकरियों में आरक्षण लेकर आए । इसी तरह कड़े भू कानून एवं समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर हम निर्णायक स्थिति में पहुंच गए हैं । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने 1.25 करोड़ देवभूमि एवं सैन्य भूमिवासियों की तरफ से रक्षा मंत्री का स्वागत किया । इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, टिहरी सांसद महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, अनिल गोयल, विजय धस्माना, आदित्य कोठारी,
पदमश्री बसंती बिष्ट, मेजर जनरल आनंद सिंह रावत, विधायक सविता कपूर, दुर्गेश लाल, खजान दास, महापौर सुनील उनियाल गामा, कौस्तुभानंद जोशी, मनवीर चौहान, डॉक्टर विपुल कंडवाल,
पदमश्री बसंती बिष्ट समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारियों, शिक्षाविदों एवं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने शिरकत की ।

About Post Author



Post Views:
5

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments