शेयर करें
रैबार पहाड़ का,
सुप्रसिद्ध ढोल वादक शिवजनी को उत्तराखंड के गाँधी इंद्रमणि बडोनी सम्मान इंद्रमणि बडोनी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा उत्तराखंड के गाँधी की पुण्य तिथि 18 अगस्त पर अमन लॉज चमियाला में आयोजित इस समारोह में सम्मान के तहत मोमेंटो, शॉल, प्रशस्ति पत्र और ₹ 21000 प्रदान किये जायेंगे l प्रथम वर्ष में यह सम्मान विख्यात ढ़ोल वादक और लोक गायक , उत्तराखंड के गांधी के साथ अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य भूमिका में रहे कलावंत ,माधो सिंह भंडारी भाव नाटिका के मंचन हेतु गीत- संगीत रचने वालों में अग्रणी,1956 में राजपथ पर केदार नृत्य प्रस्तुत करने वाले दल के महत्वपूर्ण सदस्य श्री शिवजनी को प्रदान करने का निर्णय लिया गया है l कार्यक्रम में शिक्षाविद आचार्य सच्चिदानंद जोशी, पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, साहित्यकार और फ़िल्म अभिनेता मदन मोहन डुकलाण, समाजसेवी आनंद व्यास, लोकांनंद जोशी, बेलीराम कंसवाल, विनोद शाह,अनिल सिंह नेगी धन सिंह चौहान , राजेंद्र सिंह रावत , सतीश कला , गीता राम , वीरेंद्र सिरोला राजेश नेगी, बालगोविंद थपलियाल श्रीमती निर्मला देवी चौहान आदि की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी l कार्यक्रम के संयोजक विनोद बडोनी ने बताया कि कार्यक्रम में श्री शिवजनी की ढोल पर प्रस्तुति, और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा l उन्होंने बताया कि प्रखर पत्रकार और साहित्यकार महीपाल सिंह नेगी और सामाजिक चिंतक डॉ पवन कुदवान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे l उन्होंने कार्यक्रम हेतु समाजसेवी श्री बचन सिंह रावत ( चन्द्रमा प्रोडक्शन ) के अन्य लोगों के साथ ही प्रमुख रूप से आर्थिक सहयोग करने पर आभार जताया l
About Post Author
Post Views:
199