शेयर करें
देहरादून
देहरादून स्थित मेहूवाला तूतोवाला में मशहूर गैंगस्टर के आवास को किया गया ध्वस्तीकरण।
पुलिस और प्रशासन की टीम ने दोपहर 12 बजकर 30 मिन पर आवास को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त।
आपको बता दें कि देहरादून का मशहूर गैंगस्टर अतीक अहमद बहुत बड़ा भू माफिया है, साथ ही उत्तराखंड के कई थानों में अतीक अहमद के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज था।
1 महीने पहले देहरादून बसंत बिहार पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद को किया था गिरफ्तार।
अतीक अहमद की संपत्तियों की पुलिस शुरू से कर रही थी जांच।
शनिवार को देहरादून के तूतोवाला मेहुवाला स्थित आवास का चलाया गया बुलडोजर
About Post Author
Post Views:
960