शेयर करें
रैबार पहाड़ का, स्पेशल रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के हुनर का डंका देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है ,हर क्षेत्र में उत्तराखंड के लोग आगे हैं और अपने हुनर से पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी का लोहा मना रहे हैं,आज हम ऐसी हुनरबाजों की बात कर रहे हैं जिनके हुनर से उत्तराखंड का नाम आज फिर देश में रोशन हुआ और सारे राज्यों को पछाड़कर अपने हुनर से पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया और बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल की आपको बता दें कि नाशिक में सम्पन्न हुए 27 वें NYF 24 में उत्तराखंड की सृष्टि भारद्वाज ने एकल नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम किया रोशन l सृष्टि के साथ शगुन भारद्वाज ने गायन, अलभ्य बडोनी ने हारमोनियम तथा त्रिष्ठव बडोनी ने ढोलक पर संगत की l चारों प्रतिभागी हुए पुरस्कृत l टीम मेंटर और कोरियोग्राफर विनोद असवाल के कांसेप्ट और क्रियान्वयन की हुई खूब प्रशंसा l
About Post Author
Post Views:
23