शेयर करें
- श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के साथ टिहरी सांसद व भाजपा प्रतिनिधिमंण्डल ने की शिष्टाचार भेंट
- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृृत्व में 9 सफल वर्ष पूरे होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सांसद ने सांझा किए संस्मरण
- एसजीआरआर ग्रुप के द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की
देहरादून। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने रविवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। टिहरी सांसद ने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के साथ शिष्टाचार भेंट की। सांसद ने सरकार की ओर से श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का विशेष सम्मान किया। उन्होंने सम्मान स्वरूप श्री महाराज जी को शाॅल ओढ़ाकर व केन्द्र सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित स्मारिका भेंट कर सम्मानित किया। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 9 सफल वर्षों के कार्यकाल से जुड़े संस्मरणों व उपलब्धियों पर विचार सांझा किए। टिहरी सांसद ने एसजीआरआर ग्रुप के द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व श्री महाराज को एसजीआरआर मिशन के कुशल नेतृृत्व एवम् संचालन पर बधाई दी।
रविवार शाम को टिहरी सांसद का काफिला श्री दरबार साहिब पहुंचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका व उनके साथ आए प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों का स्वागत किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने टिहरी सांसद को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर टिहरी सांसद ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने 9 वर्षों में सबका साथ सबका विकास की कहानी लिखी है। केन्द्र सरकार की योजनाओं का आमजन को पूरा पूरा लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजानदास सहित भाजपा के कई गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
About Post Author
Post Views:
18