शेयर करें
चमोली में ग्राम पंचायत धारकोट के मैठापानी तोक में मृत अवस्था में मिली मादा भालू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जलाकर जमींदोज कर दिया गया।
पश्चिमी पिंडर रैंज के वनक्षेत्राधिकारी वीएस परमार ने बताया कि मंगलवार 30मई की सुबह सूचना मिली कि सेम-धारकोट मोटर मार्ग पर सड़क किनारे एक भालू मरा पडा हुआ है। इसके तत्काल बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और भालू के शव को कब्जे में लेकर रैंज कार्यालय नारायणबगड़ लाए।
चमोली में ग्राम पंचायत धारकोट के मैठापानी तोक में मृत अवस्था में मिली मादा भालू के शव का बुधवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जलाकर जमींदोज कर दिया गया।
About Post Author
Post Views:
160