शेयर करें
भौंसारी गदेरे के जलागम में मनरेगा से वृक्षारोपण आरम्भ
भौंसारी गदेरे के पुनर्जीवन कार्यक्रम के अंतर्गत उसके दूसरे चरण में आज कोठगी में 400 बाँज के पौधों का रोपण किया गया। ग्राम जलागम समिति की अगुवाई में सम्पन्न इस कार्यक्रम में भौंसारी वाटरशेड फाउंडेशन के अधिशाषी निदेशक सतेंद्र सिंह भण्डारी ने सभी लोगों का आह्वान किया कि इस कार्य में प्रत्येक जन अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि एक सदी पहले तक इस इलाके के 2 दर्जन गांवों को पेयजल की आपूर्ति करने वाले भौंसारी गदेरे के पुनर्जीवन का जो कार्य पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आरम्भ किया, उसे आगे बढ़ाने का कार्य भौंसारी वाटरशेड फाउंडेशन रेल विकास निगम के आर्थिक सहयोग से कर रहा है। इसी क्रम में आज 1000 बाँज के पौधों का वितरण दूसरे चरण के 4 गाँवों में किया गया है। ग्राम जलागम समितियों ने सभी ग्रामवासियों की सहभागिता से इसे सफल बनाने के लिए कमर कस दी है।
ग्रा ज स की अध्यक्ष प्रभा देवी और सदस्य व ममद अध्यक्ष सोनाली देवी ने विश्वास दिलाया कि सभी ग्रामवासी इसमें भरपूर सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में भा मो की अध्यक्ष सविता भंडारी सर्वेश्वरी देवी विनीता देवी सरिता देवी नीमा देवी निर्मला देवी मुन्नीदेवी सविता देवी शशि
About Post Author
Post Views:
14