Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तराखंडपिरूल गर्ल गीता पंत के दिल्ली आगमन पर भब्य स्वागत - RAIBAR...

पिरूल गर्ल गीता पंत के दिल्ली आगमन पर भब्य स्वागत – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

आज रविवार ‘हिमाला स्टोर’ शालीमार गार्डन के सहयोगियों ने उत्तराखंड में “पिरूल गर्ल के नाम से चर्चित प्रतिभा गीता पंत” के दिल्ली आगमन पर शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, गाजियाबाद में अपना अनुभव सांझा करने के लिए आमंत्रित किया।

गीता पंत, ग्राम चमखला, मानीला की रहने वाली हैं, इन्होंने मानीला से अपनी स्नातक की पढाई पूरी की, उसके बाद हल्दूचौड, हल्द्वानी से बी•एड किया है। वर्तमान में यह इस कला को बढ़ावा देने के साथ-साथ C-TET व U-TET की तैयारी कर रहीं हैं।

लाकडाउन में इन्होंने उत्तराखंड में पिरूल लेडी के नाम से चर्चित आदरणीय मंजू शाह जी से इस कला को सीखा और साथ-साथ कुछ आनलाइन जानकारी लेकर पिरूल के उत्पादों पर कार्य करना शुरू किया।

आज यह इस कला के प्रचार-प्रसार के माध्यम से उत्तराखंड में ‘पिरूल गर्ल’ के नाम से जानी जाती है।

हिमाला स्टोर का उद्देश्य पहाड़ी उत्पादों को एक नया बाजार देने के साथ-साथ उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति में इनका स्वाद घोलने का भी समय-समय पर प्रयास रहता है।

इससे पूर्व भी उत्तराखंड न्योली क्वीन आशा नेगी जी, दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड की क्लासिकल होली के कलाकारों के साथ मिलकर क्लासिकल होली का आयोजन, सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना वेदांती जोशी का स्वागत समारोह, उत्तराखंडी बोली-भाषा पर बनीं ‘जै मां धारी देवी’ के कलाकारों के स्वागत साथ-साथ फिल्म प्रमोशन में महत्वपूर्ण भूमिका व कृषि के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान दे रहे कमल पाण्डेय के साथ परिचर्चा कार्यक्रम मुख्य है।

शालीमार गार्डन में उनके आगमन पर हिमाला स्टोर के व्यवस्थापकों सुन्दर सिंह, नरेश देवरानी व कैलाश पाण्डेय द्वारा उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भब्य स्वागत किया।

गाजियाबाद क्षेत्र में उत्तराखंड के लोक संगीत व लोक रंगमंच पर कार्यरत “लोकरंग सांस्कृतिक टीम” के महिला सदस्यों मीना पाण्डेय, शोभा पिलखवाल, गायत्री घुघत्याल, मधु बहुखंडी, नीमा अकोलिआ, मनीषा व ज्योती भारद्वाज ने उनको शाल उड़ाकर सम्मानित किया तथा उनके स्वागत में गिरीश तिवारी “गिर्दा” के सुप्रसिद्ध गीत

उत्तराखंड मेरी मातृभूमि,
मातृभूमि, मेरी पितृभूमि,
ओ भूमि तेरी जै- जै कारा,
म्यार हिमाला
की सुंदर प्रस्तुति दी।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी डा• एस एन डंगवाल, उ•भ्रा•स, शालीमार गार्डन के अध्यक्ष दरबान नेगी व लीलाधर धौलाखंडी, दलीप उनियाल, एम•एस• बंगारी, डी•के• शर्मा, रमेश बवारी, सुरेन्द्र सिंह रावत सहित कई वरिष्ठजनों ने ‘पिरूल गर्ल’ का क्षेत्र में स्वागत किया व उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।

‘हिमाला स्टोर’ के इस सम्मान-सत्कार समारोह कार्यक्रम में समाजिक सरोकारों से जुड़े हेमंत भाकुनी, तारा दत्त मासीवाल, एस•एस• रावत, चन्द्रमोहन केमनी, प्रकाश भारद्वाज, भुवन व प्रकाश धौलाखंडी, अतुल नौडियाल, गिरीश काण्डपाल, प्रमोद पंत सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व मौजुद रहे।

About Post Author



Post Views:
19

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments