Friday, October 18, 2024
Homeउत्तराखंडनन्दा धाम में भंडारे के साथ हुआ कथा का हुआ समापन: आचार्य...

नन्दा धाम में भंडारे के साथ हुआ कथा का हुआ समापन: आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं को सुनने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का भारी सैलाब – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती के भजनों पर झूमे लोग

सूदूर क्षेत्र से लोगों नें आकर कथा का श्रवण किया वायव्य संहिता के प्रसङ्गों में पार्वती को काली शंकर जी का कहना गंगोत्री में गोरी होने की तपस्या की काली खाल से काली प्रकट हुई यह कलायुगणें सभी प्रकार की साद्धि देनें वाली होगीं यह बातें ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी नंन्दाधाम नथनपुर में कथा के माध्यम से गौ गंगा गौरी रक्षा का सन्देश देते कहा कि हमारा मन
वह मन और इंद्रियों से परे, निर्मल, विनाशरहित, निर्विकार, सीमारहित और सुख की राशि है। वेद ऐसा गाते हैं कि वही तू है, (तत्वमसि), जल और जल की लहर की भाँति उसमें और तुझमें कोई भेद नहीं है
ईश्वर न तो दूर है और न अत्यंत दुर्लभ ही है, बोध स्वरूप एकरस अपना आत्मा ही परमेश्वर है, नाम और रूप विभिन्न दिखते हैं, आचार्य ममगांई जी कहते हैं
धर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीक़े से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला उससे दुर्लभ, और धर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान् सबसे दुर्लभ है, भगवान् व्यवस्था नहीं जीवन की अवस्था देखते हैं, वो व्याकुलता देखते हैं, भगवान् के लिये तड़प होनी चाहिए अ महानगर भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल जी ने अपनें सम्बोधन में संसार तब सुखी जब हम मर्यादित होगें ग्रामीण पर्वतीय विकास उत्थान समिति ने संस्कृतिक कार्यक के कृष्ण झांकियों ने सबका मन मोह लिया वहीं प्रसिद्ध लक गायिका पूनम सती के भजनों पर पाण्डाल झूम पड़ा संजीव पंत जी नें संचालन किया ममता पंत चिराग पंत नन्दा देवी की
अध्यक्षा दीपा मुंडेपी पण्डित जटा शंकर तिवारी उपाध्यक्ष प्रेम तनेजा सचिव महावीर रावत रायपुर क्षेत्र के पार्षद नरेश रावत सर्वेश्वरी देवी प्रभा जुयाल प्रसन्ना पार्षद जगदीश सेमवाल लखेड़ा सुधीर मुंडेपी सुमन सकलानी तनुजा जुयाल विकाश जुयाल मनोहर लाल जुयाल कांग्रेस प्रेदश सचिव शान्ति रावत विना तनेजा डॉक्टर तृप्ति जुयाल सेमवाल सुरेंद्र मुंडेपी आशीष सेमवाल जे पी सेमवाल सेमवाल वरिष्ठ पत्रकार दीपक कैन्तुरा,सुमेंद्र सिंह नेगी आचार्य अनिल नौटियाल क्राग्रस कै वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह राणा राजेन्द्र सेमवाल आचार्य प्रदीप नौटियाल सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे।।

About Post Author



Post Views:
50

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments