शेयर करें
तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव की उत्तराखंड से छुट्टी तय है जी हा उनके करीबी और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं उनसे ज़ब प्रभारी के हटने का सवाल पूछा गया तो करन महारा ने साफ कहा कि कर्नाटक चुनावों के बाद ये तय हैं कि कई राज्यों मे बदलाव होने हैं
कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष हटाए जाने हैं साथ ही कुछ मे नये बनाया भी जाना हैं ऐसे मे उनके अनुसार कुछ नए बनेंगे कुछ के पद बढ़ाये जाने हैं प्रदेश अध्यक्ष नए बनते हैं प्रदेश प्रभारी भी पुराने जाते हैं और नए आते हैं, वही करन महारा के अनुसार ये सारा फैसला पार्टी आला कमान के निर्देश पर होगा हम केवल फैसलों का इंतज़ार ही कर सकते हैं
वही मदन बिष्ट के बयान पर करन महारा ने no कमेंट कर पल्ला झाड़ लिया साफ हैं प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड मे यादव के सबसे करीबी करन महारा ने अपने बयान मे कही भी नहीं कहा कि देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस के ही प्रभारी रहेंगे, वही जब से यादव को हटाने की बाते हवा मे तैरने लगी हैं तब से उत्तराखंड मे यादव के करीबी नेता उन्हें जल्द दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की बात कहने लगे हैं
About Post Author
Post Views:
16