शेयर करें
*गौरीकुंड रेस्क्यू अपडेट:-बीते 3 अगस्त को केदारनाथ मार्ग पर गौरीकुंड में भूस्खलन में लापता हुए लोगों की सर्चिंग के दौरान 07 शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे जबकि लापता अन्य लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन निरन्तर गतिमान है। आज 15 अगस्त को घटनास्थल से 02 किमी नीचे मुनकटिया में सर्चिंग के दौरान मलबे में से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया है, जिसकी शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान समय तक कुल प्राप्त शवों की संख्या 08 हो चुकी है।
About Post Author
Post Views:
16