शेयर करें
कुछ वक्त पहले बाबा केदारनाथ के गर्भ गृह में सोने की परतें चढ़ाई गई थी। वहीं सोने की सोने की परतों को लेकर खूब बवाल चल रहा है और अब सोशल मीडिया में एक और वीडियो सामने आ गई है। जिसको लेकर फिर से बवाल शुरू हो गया है।
केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की पालिश की जा रही है। रविवार को तीर्थ पुरोहितों को जब इस पालिश करने का पता चला तो काम रुकवा दिया गया।मंदिर के गर्भ गृह में करोड़ों के गोल्ड के पीतल में तब्दील होने की खबरों के बाद अब सोने की पालिश से नया बखेड़ा शुरू हो गया है। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की पॉलिश का काम किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने यह काम रुकवा दिया है। केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, विनोद शुक्ला, बगवाड़ी आदि तीर्थ पुरोहितों ने विरोध किया। और जांच की मांग की।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आचार्य संतोष त्रिवेदी ने ही आरोप लगाया था कि गर्भ गृह में लगा सोना अब पीतल में तब्दील हो गया है।
About Post Author
Post Views:
432