शेयर करें
मृतकों में एक सब इंस्पेक्टर भी, घायलों को हेलीकाॅप्टर से लाया जा रहा एम्स ऋषिकेश
चमोली। चमोली बाजार के पास नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में आज सुबह अचानक करंट फैलने से एक सब इंस्पेक्टर सहित 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, सात लोग बुरी तरह झुलस गए हैं। घायलों को हेलीकाॅप्टर से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ट्रीटमेंट प्लांट पर काम करने वाले एक युवक की कल रात्रि मौत हो गई। पुलिस आज सुबह शव का पंचनामा भर रही थी। इस दौरान मौके पर काफी भीड़ भी जमा थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वहां अचानक करंट फैल गया।
चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने हादसे 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है। जबकि, सात लोग झुलसे गए। हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ सकती है। हादसे में पीपलकोटी चैकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल की भी मौत हो गई।
About Post Author
Post Views:
322