Thursday, October 17, 2024
Homeउत्तराखंडदेहरादून सरस मेले में बहेगी संस्कृति की बयार, प्रीतम, अमित, गजेन्द्र, पूनम...

देहरादून सरस मेले में बहेगी संस्कृति की बयार, प्रीतम, अमित, गजेन्द्र, पूनम कुंदन के गीतों की मचेगी धूम – Sainyadham Express

देहरादून सरस मेले में बहेगी संस्कृति की बयार, प्रीतम, अमित, गजेन्द्र, पूनम कुंदन के गीतों की मचेगी धूम

electronics

 

देहरादून – त्योहारों का सीजन आते ही दून में मेलों का आयोजन होना शुरू हो गया है इसी के चलते मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रेंजर ग्राउंड होने वाले मेले की तैयारी का निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।

उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित सरस मेला कल शुक्रवार 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहा है। इसमें स्वयं सहायता समूहों के प्रतिभागी, दस्तकार और हस्तकला कारीगर अपने स्टालों की प्रदर्शनी लगाएंगे और अपने उत्पादों को बेचेंगे।

साथ ही उत्तराखंडी खानपान व व्यंजन के स्टाल,उत्तराखंडी परिधान,विभिन्न राज्यो के स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल आदि के साथ ही प्रतिदिन संध्या को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएंगी।आयोजन में उत्तराखंड के समस्त जनपदों से कुल 136 स्टॉल और अन्य राज्यो के कुल 50 स्टॉल लगाए जाएंगे।देश प्रदेश के कुल 186 स्टॉल लगाए जाएंगे।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 18 तारीख को पाइरेट्स ऑफ वाराणसी और टीम टोरनेडो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। 19 तारीख को पद्मश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ,20 तारीख को कुंदन चौहान द्वारा जौनसारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति,

21 को किशन महिपाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम,22 को कुलानंद घनसाला और टीम द्वारा रामलीला मंचन, 23 को दर्शन कैलाश द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 24 को लाइव परफॉर्मेंस इंडियन ओसन का कार्यक्रम,

25 को लोकगायक अमित सागर द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, 26 को लोकगायक गजेंद्र राणा एवं पूनम सती द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे।

मेले को सफल बनाने हेतु प्रत्येक दिन गोष्ठी एवं कार्यशाला हेतु प्रभारी अधिकारी नामित किये गए हैं, जो अपने-अपने दिवस में आयोजित गोष्ठी/कार्यशाला के प्रभारी होंगे।गठित समिति के सदस्य प्रतिदिन आपस में समन्वय बैठक करते हुए मेले के सफल आयोजन की तैयारी की कार्यवाही से अवगत कराएंगे।

इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के.के.अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. वंदना सेमवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला, आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments