शेयर करें
अभी सर्दी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है कि इसी बीच गर्मी की टेंशन बढ़ गई। दरअसल, इस साल भारत में सामान्य से अधिक गर्मी और अधिक लू लोगों का जीना दुश्वार करने वाली है। भारतीय मौसम विभाग ने ग्रीष्मकालीन मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, अल नीनो की स्थिति मई तक जारी रह सकती है और लोगों को अप्रैल-मई-जून में ज्यादा गर्मी झेलनी होगी।
पहाड़ से लेकर मैदान तक सताएगी गर्मी
वहीं बात उत्तराखंड की करें तो भले ही मार्च की शुरुआत में उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी होने से ठंड ने तीन-चार दिन परेशान किया, लेकिन इस महीने के बाकी दिनों में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में पारा सामान्य से ऊपर जाने के भी आसार हैं। साथ ही तापमान बढ़ने से बीते सालों के मुकाबले गर्मी भी इस बार ज्यादा सताने की संभावना है। दरअसल, उत्तराखंड में पांच मार्च के बाद से प्रदेश भर का मौसम साफ रहेगा। इसके चलते अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और गर्मी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले चक्र का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है।
आज भी ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार
प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में आज मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जबकि 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं। वहीं, आने वाले दिनों में प्रदेश भर का मौसम साफ रहेगा। आठ मार्च तक विभाग की ओर से उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान किया है।
About Post Author
Post Views:
18