Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखंडदेखें वीडियो:मम्मी पापा चिल्लाती रही शिवांगी, लेकिन मां बाप की हो चुकी...

देखें वीडियो:मम्मी पापा चिल्लाती रही शिवांगी, लेकिन मां बाप की हो चुकी थी मौत – Sainyadham Express

मम्मी पापा चिल्लाती रही बच्ची,माँ बाप की हो चुकी थी मौत।

electronics

रैबार पहाड़ का- उत्तराखंड में आज इस वर्ष का सबसे बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई बता दें कि इसमें अपने माता-पिता को खो चुकी 3 वर्षीय बच्ची शिवांगी चिल्लाती रही मम्मी पापा।
बता दें कि आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में हुई बस हादसे ने पूरे उत्तराखंड के साथ ही पूरे देश को झग जोड़ कर रख दिया,इस सड़क हादसे में 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
बस हादसे में मृतकों और घायलों की सूची अल्मोड़ा जिला प्रबंधन अधिकारी की तरफ से जारी की गई है. सूची के मुताबिक हादसा सुबह 8: 45 मिनट पर अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत कूपी मोटर मार्ग में मार्चूला के पास गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस नंबर UK12 PA 0061 हादसे का शिकार हुई. हादसे में 28 लोगों ने मौके पर दम तोड़ा जबकि 8 घायलों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई. कुल मिलाकर अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 27 घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार जारी है।
वही 6 से ज्यादा घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में उपचार किया जा रहा है ,वहीं हादसे में 3 वर्षीय बच्ची शिवांगी रावत ने अपने माता-पिता को खो दिया बता दें कि शिवांगी रावत के पिता मनोज रावत रामनगर में उद्यान विभाग में कार्यरत है ,जबकि माता चारु देवी गृहणी थी, वही आज यह पौड़ी गढ़वाल से अपने घर दीवाली मनाकर पौड़ी गढ़वाल से रामनगर आ रहे थे,
वही 8:10 पर यहां हादसा हो गया जिसमें 3 वर्षीय बच्ची शिवांगी रावत ने अपने माता-पिता को खो दिया वहीं घायल 3 वर्षीय बेटी शिवांगी रावत को रामनगर के रामदास संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया, जहां बेटी की गंभीर चोटे आई है वहीं घायल बेटी मम्मी पापा चिल्लाते रही, बाद में गंभीर होने पर बेटी को एयरलिफ्ट कर प्रशासन ने एक एस ऋषिकेश भेज दिया, बता दें कि 3 वर्षीय बेटी शिवांगी रावत के घर में अब एक चाचा व दादी मौजूद है, वहीं सूचना पर 3 वर्षीय शिवांगी रावत के नाना जी भी एम्स को रवाना हो गए हैं ,बता दें कि इस सड़क हादसे में कई परिवारों के घरों के चिराग बुझा दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments