कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के छुए पैर, भाजपा प्रत्याशी ने दिया आशीर्वाद: वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विकासनगर:हर्बटपुर नगरपालिका चुनाव के प्रचार प्रसार से एक पाँच सेकेंड का दिलचस्प वीडियो सामने आया है। जहाँ चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी यामिनी रोहिला और भाजपा से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीरू देवी जब आमने सामने आ गये। इस दौरान यामिनी रोहिला ने नीरू देवी के सम्मान में उनके चरण छुए जिसपर नीरू देवी ने आशीर्वाद स्वरूप उनके कंधो को दबाया। हालांकि यामिनी रोहिला को रूकना चाहिए था और नीरू देवी को भी यामिनी को जाने से रोक कर गले लगाकर अपना बड़प्पन दिखाना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ सामान्य औपचारिकता के बाद दोनों ही अपने-अपने रास्ते चले गये। वैसे उम्मीद है कि दोनों में कोई मनमुटाव और कड़वाहट नहीं होगी, हम परिस्थितियों को समझ सकते हैं क्योंकि ये सब इतनी तेजी में हुआ कि किसी को कुछ सोचने समझने का मौका ही नहीं मिला। खैर कोई बात नहीं उम्मीद है हार जीत के नतीजो के बाद गले मिलने का नज़ारा हमें जरूर देखने को मिलेगा।