शेयर करें
उत्तराखंड के मैदानी इलाके कोहरे की मार से हलकान हैं। वहीं, पहाड़ों में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। दिनभर सर्द हवाएं चलने से कंपकंपी बढ़ गई है। प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ अधिकतर जिलों में मंगलवार को सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। खासतौर पर वाहन चालकों के सामने कोहरा चुनौती बना हुआ है।
कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मंगलवार को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में सुबह और रात को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया था। जबकि, प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क होने की संभावना जताई गई थी। वहीं बीते कुछ दिनों से सता रहा कोहरे का सितम इस सप्ताह भी जारी रहेगा। बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब सताएगी। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास होगा। इसके साथ ही दिन के अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस का इजाफा देखने को मिलेगा।
About Post Author
Post Views:
13