Wednesday, March 12, 2025
Homeउत्तराखंडUKPSC: 91 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यह है...

UKPSC: 91 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यह है लास्ट डेट – RAIBAR PAHAD KA


शेयर करें

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूकेपीएससी इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 91 पदों पर नियुक्तियां करेगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इस डेट तक करें आवेदन 

इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 नवंबर, 2023 है। लास्ट डेट के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं होगा, इसलिए समय रहते आवेदन कर दें। पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड 2 की भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसर छूट दी जाएगी। आवेदन करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं। अब होमपेज पर, “पशु चिकित्सा अधिकारी (ग्रेड -2) परीक्षा- 2023” के सामने आवेदन लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर करें और व्यक्तिगत विवरण भरें। अब फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

इतनी देनी होगी फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले अनारक्षित श्रेणी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 172 रुपये देना होगा। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स को 82 रुपये बतौर फीस देनी होगी। वहीं, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 22.30 रुपये है।

About Post Author



Post Views:
10

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments