उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत रूह कांपने वाला वीडियो आया सामने , एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन



देहरादून के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सोमवार को भीषण हादसा हो गया। टोल कटाने की लाइन में लगी एक कार को पीछे से आ रहे बेकाबू डंपर ने बुरी तरह कुचल दिया। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। फिलहाल कार और डंपर के अगले हिस्से को काटकर अलग किया जा रहा है। इस हादसे का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है।

सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि हादसे से पहले रोज की तरह सब कुछ सामान्य चल रहा था। टोल कटाने के लिए लाल रंग की कार अपनी लेन में बढ़ रही थी। तभी उसके पीछे एक तेज रफ्तार डंपर आता है कार को कुचलते हुए टोल प्लाजा के पिलर से टकरा जाता है। हादसे की चपेट में अन्य वाहन भी आ जाते हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।

सोमवार सुबह 8 बजे हुआ ये हाजसा इतना जबरदस्त था कि वाहनों का डंपर के नीचे आकर कचूमर निकल गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई गाड़ियों को बाहर निकाला। हादसा इतना भीषण था कि एसडीआरएफ को वाहनों को कटर से काटकर निकालना पड़ा। बताया जा रहा है कि डंपर का ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ। घटना के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है.।




