Sunday, January 5, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत 11 घायल 3 गंभीर...

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत 11 घायल 3 गंभीर देखें वीडियो – Sainyadham Express

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा एक की मौत 11 घायल 3 गंभीर देखें वीडियो

electronics

उत्तराखंड में दीपावली के दूसरे दिन हादसा मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर
देहरादून:लोहाघाट में दीपावली के दूसरे दिन बड़ा हादसा हो गया शनिवार सुबह 11:30 के लगभग पाटी से लोहाघाट की ओर आ रही मैक्स uk03 TA 0150 लोहाघाट के देवखुरा के पास अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराकर सड़क में पलट गई दुर्घटना में पाटी के भूमाड़ी निवासी महेशराम (55) पुत्र मोती राम की मौत हो गई दुर्घटना में 11 लोग घायल लोग हैं जिनमें से वाहन चालक पंकज पुत्र प्रकाश कुमार निवासी करौली (पाटी) गंभीर रूप से घायल हो गया है दुर्घटना होती देख आसपास के लोगों ने सभी घायलों को वाहन से निकालकर निज वाहनों व 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया दुर्घटना में वाहन चालक पंकज वाहन के नीचे दब गया था जिसे पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल व अन्य लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर अजीम के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी घायलों का उपचार किया डॉक्टर अजीम ने बताया महेश राम की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी तथा चालक को गंभीर चोटे लगी हैं जिन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है साथ ही दुर्घटना में घायल 2 महिलाओं को भी चंपावत रेफर किया गया है वहीं सूचना पर लोहाघाट के प्रभारी थाना अध्यक्ष चेतन रावत पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल जाना उन्होंने बताया वाहन में 12 लोग सवार थे जो पाटी से लोहाघाट की ओर आ रहे थे तभी देवखुरा में यह दुर्घटना हुई जिसमें एक की मौत व 11 घायल हो गया है उन्होंने बताया मृतक के सव को कब्जे में ले लिया गया है तथा पंचनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है सूचना पर लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली वही 112 टीम भी दुर्घटना स्थल पर पहुंची वहीं पुलिस ने लोगों की मदद से वाहन को धकेल कर सड़क के किनारे कर यातायात सुचारु किया गया जानकारी के मुताबिक मृतक महेश राम की तबीयत खराब थी जिन्हें उनका बेटा व पत्नी इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था तथा चार लोग खेतीखान से वाहन में चढ़े थे वही दुर्घटना में पंकज कुमार चालक पुत्र प्रकाश राम, महेश्वरी देवी (55)पत्नी हरीश राम , मुन्नी देवी(52) पत्नी सुंदर राम, सुंदर राम(59) पुत्र उमेद राम निवासी भुमाड़ी ,कविता देवी(33) पत्नी मुकेश कुमार वर्ष नरसिंह डांडा ,सावित्री देवी (50) पत्नी महेश राम , रेखा देवी (31)पत्नी संजय कुमार 31 वर्ष , मुदित कुमार( 7)पुत्र संजय कुमार , संजय कुमार (37 )नर्सिंग डांडा( चंपावत), मनोज (34)पुत्र घनश्याम, प्रदीप कुमार पुत्र महेश राम निवासी भुमाड़ी पाटी दुर्घटना में घायल हो गए वही दुर्घटना में घायलों की मदद करने में पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,सुंदर ढेक, नीरज महरा , गोलू महरा ,मानसिंह फर्त्याल ,जतिन सिंह महरा के द्वारा घायलों की मदद की गई वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम में नर्सिंग ऑफिसर हेमलता, बबीता भंडारी,सागर जोशी, त्रिभुवन कोठारी, संदीप वर्मा ,दिनेश राम आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments