उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा मेले से लोट रही मैक्स गिरी खाई में दो की मौत चार घायल – Sainyadham Express

उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा मेले से लोट रही मैक्स गिरी खाई में दो की मौत चार घायल

electronics

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग भीरी मक्कू मार्ग पर शनिवार शाम करीब 6:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मक्कू मेले से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक मैक्स वाहन (Max Vehicle) भीरी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में वाहन चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, रुद्रप्रयाग को सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और राहत-बचाव दल तुरंत मौके के लिए रवाना हुए। बचाव दल ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी विकास पुत्र श्री राम (वाहन चालक) और शिशपाल पुत्र श्री फूल सिंह के रूप में हुई है। वहीं, घायलों में बिजनौर निवासी टिप्पू पुत्र जगराम सिंह (42), सुनील पुत्र रामकुमार (32), जौनी कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह (28), और ग्राम जवलपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र लीलापथ सिंह (38) शामिल हैं। मौके पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह विष्ट ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *