Sunday, August 31, 2025
Homeउत्तराखंडराज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने सीएम धामी...

राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन – Sainyadham Express

राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन

electronics

मुख्यमंत्री ने दिया शीघ्र समाधान का आश्वासन, बोले डॉक्टरों की नियुक्ति और उपकरणों की उपलब्धता होगी सुनिश्चित ।

 

उत्तरकाशी जनपद की जमीनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने शनिवार को देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बीते माह जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भ्रमण के दौरान सामने आई आवश्यकताओं को लेकर एक विस्तारपूर्ण ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

प्रताप सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उत्तरकाशी जिले का एकमात्र प्रमुख सरकारी अस्पताल डॉक्टरों की भारी कमी से जूझ रहा है। अस्पताल में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिससे मरीजों को बेसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी देहरादून और ऋषिकेश जैसे

शहरों की ओर भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में सर्जरी, आईसीयू, डायलिसिस और सोनोग्राफी जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं जरूरी उपकरणों और प्रशिक्षित स्टाफ के अभाव में या तो ठप है या सीमित स्तर पर चल रही हैं। पंवार ने अस्पताल में सर्जिकल इकाई को मजबूत करने, डिजिटल एक्स-रे, डायलिसिस यूनिट, मॉनिटरिंग मशीनें और अन्य जरूरी उपकरणों की आपूर्ति शीघ्र कराने की मांग की। इसके साथ

ही उन्होंने उत्तरकाशी जैसे सीमांत जिले के लिए विशेष स्वास्थ्य नीति बनाने, चिकित्सकों को पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देने के लिए प्रोत्साहन भत्ते देने और आवश्यक इंफास्ट्रक्कर विकसित करने की भी मांग रखी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार जनता की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला

चिकित्सालय उत्तरकाशी में शीघ्र ही अतिरिक्त चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी तथा सर्जिकल उपकरणों और आधुनिक मशीनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्यमंत्री से मिले इस आश्वासन पर प्रताप सिंह पंवार ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जैसे सीमांत जिले की जनता लंबे समय से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की बाट जोह रही है, और मुख्यमंत्री की

संवेदनशीलता से अब उम्मीद की किरण जगी है। उन्होंने कहा कि वे जनपद की जन समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष उठाते रहेंगे और समाधान होने तक लगातार सक्रिय रहेंगे।

पंवार ने यह भी कहा कि उत्तरकाशी जैसे दुर्गम और भौगोलिक दृष्टि से संवेदनशील जिले में यदि स्वास्थ्य ढांचे को प्राथमिकता न दी जाए, तो गंभीर संकट खड़े हो सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार को केवल अस्पताल स्तर पर नहीं, बल्कि ब्लॉक और गांव स्तर पर भी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में दीर्घकालिक योजना बनानी चाहिए।

के में इस मुलाकात को जनपदवासियों लिए एक सकारात्मक पहल के रूप देखा जा रहा है। यदि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुरूप कार्यवाही होती है, तो निकट भविष्य में जिला अस्पताल उत्तरकाशी को एक सशक्त चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित किया जा सकता है, जिससे हजारों लोगों को समय पर इलाज और राहत मिल सकेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments