तो क्या अजय दीवान गीत से कुछ राजनीतिक धमाका मचाने वाले हैं ॽ
अजय दीवान यानी इस वक्त उत्तराखंड के लोक गीतों की सबसे प्रसिद्ध युगल पुरुष जोड़ी. उनका जो भी गीत रिलीज होता है वो रातों रात जनता के बीच हिट हो जाता है. कारण है कि वे

लोक ही गाते हैं. नाचने और नचाने के या तड़कते भड़कते संगीत में नहीं गाते. लोक ही पहचान है उनका स्लोगन है.

अजय दीवान के सोशल मीडिया पेज पर लिखा गया है कि वे इस बार जग को जगाने के लिए कुछ नया गाने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सार्वजनिक किया है कि वे इस बार कुछ समाज को जगाने के लिए कुछ अलग तरह का गीत गाने वाले हैं. सोशल मीडिया हैंडल पर उन्होंने लिखा है ‘चल कुछ नया गायें, जग को जगाएँ’. उनकी ये सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है.
